बनाना ऐन्ड ब्लैक करंट आइस्ड योघर्ट

केले और ब्लैक करंट इस ठंडे-ठंडे दही को एक सुन्दर रंग और स्वाद देते हैं.

New Update
बनाना ऐन्ड ब्लैक करंट आइस्ड योघर्ट
मुख्य सामग्रीपके हुए इलाइची केले, ब्लैक करंट सिरप
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सरायता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री बनाना ऐन्ड ब्लैक करंट आइस्ड योघर्ट

  • ६ पके हुए इलाइची केले
  • १/२(आधा) कप ब्लैक करंट सिरप
  • कुछ आईस क्यूब्ज़
  • १ कप गाढ़ी दही

विधि

  1. 2 केले छीलें, दरदरा काटें और हैन्ड ब्लेन्डर जार में डालें। अब दही डालें और पीसें। कुछ बर्फ के क्यूब डालकर कुछ देर और पीसें। ब्लैक करंट सिरप डालकर कुछ देर और पीसें।
  2. अगर आप पेय जैसा परोसना चाहते हैं तब इस मिश्रण को ऐसा ही ग्लासों में डालकर परोसें। नहीं तो चार ग्लासों में एक-एक केला छीलकर स्लाइस करके डालें। उनके ऊपर यह मिश्रण डालें और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी762
कार्बोहाइड्रेट167
प्रोटीन11.5
फैट9.8
फाइबर13