बेक्ड गाजर हल्वा विद गुलाब जामुन

छोटे गुलाब जामुन के उपर गाजर हल्वा डालकर बेक करें

New Update
बेक्ड गाजर हल्वा विद गुलाब जामुन
मुख्य सामग्रीगाजर, गुलाब जामुन
क्यूज़ीनअन्य
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री बेक्ड गाजर हल्वा विद गुलाब जामुन

  • ८-१० स्वास्थ्यवर्द्धक गाजर कसे हुए
  • २०-२२ गुलाब जामुन
  • ३ बड़ा चमचा घी
  • १ कप चीनी
  • १ छोटा चम् इलाइची का पावडर
  • २ कप दूध
  • १ छोटा चम्मच रोज़ सिरप
  • १/२(आधा) कप खोवा / मावा

विधि

  1. ऑवन को 180º सेल्सियस तक गरम करें। गाजर हल्वा बनाने के लिये एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम करें, उसमें गाजर डालकर 8-10 मिनट तक भूनें।
  2. अब चीनी और छोटी इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। दूध डालकर पकाएँ जबतक मिश्रण गाढा हो जाए।
  3. एक बेकिंग डिश में गुलाब जामुन फैलाकर रखें, उनपर गाजर हल्वा फैलाएँ, छोटी इयालची पावडर और रोज़ सीरप छिडकें और आखिर में खोआ डालें।
  4. डिश को गरम ऑवन में रख कर 10-15 मिनट तक बेक करें। डिश को ऑवन से बाहर निकालें और गरम गरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी3402
कार्बोहाइड्रेट457.1
प्रोटीन92.6
फैट133.5