बाजरा खिचड़ी

हल्का स्वाद का खिचड़ी बाजरा और मूंग दाल

New Update
बाजरा खिचड़ी
मुख्य सामग्रीबाजरा, छिलके वाली मूंगदाल
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सचावल
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री बाजरा खिचड़ी

  • १ कप बाजरा भिगोया हुआ
  • १/२(आधा) कप छिलके वाली मूंगदाल भिगोया हुआ
  • देसी घी परोसने के लिए
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • ७-८ लौंग
  • १ १/२(डेड़ बड़े चम्मच अदरक घिसा हुआ
  • १ हरी मिर्च टुकडे़ किये हुए
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. बाजरे को पानी में से छानकर एक चॉपर जार में डालकर क्रश कर लें। एक प्रेशर कुकर में घी गरम कर लें, उसमें डालें जीरा, लौंग और अदरक और महकने तक भूने।
  2. फिर डालें बाजरा और छिलकेवाली मूंग दाल और अच्छी तरह मिलाकर 3-4 मिनिट तक भूने। अब डालें हरी मिर्च, हल्दी पावडर और नमक और 2 मिनिट तक भूने।
  3. फिर 4 कप पानी डालकर मिला लें। कुकर को ढक कर 4-5 सीटी आने तक प्रेशर कुक करें। पूरी तरह प्रेशर उतर जाने दें। घी या दही के साथ गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी307.5
कार्बोहाइड्रेट35
प्रोटीन9.62
फैट14.3
फाइबर0.52