बदाम हल्वा कॉइन्स

बदाम हल्वा को परोसें टोस्टकि ये स्पॉन्ज के ककेगोलतुकडोंपर.

New Update
बदाम हल्वा कॉइन्स
मुख्य सामग्री आलमंड/बादाम, चॉकलेट स्पौंज केक
क्यूज़ीन हैदराबादी
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री बदाम हल्वा कॉइन्स

  • १/२(आधा) कप आलमंड/बादाम उबालकर छिला हुआ
  • इन्च चॉकलेट स्पौंज केक
  • १/४(एक चौथ कप देसी घी
  • १/४(एक चौथ कप रवा/सूजी
  • थोड़ी सी पंकड़ियाँ केसर
  • १/२(आधा) कप दूध
  • ४ बड़े चम्मच चीनी

विधि

  1. केक के पतले स्लाइस करें। ब्लान्च किए बदाम को क्रश करें। एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम करके उसमें सूजी डालकर 2-3 मिनिट तक भूने। ½ कप पानी डालकर मिलाएँ।
  2. फिर डालें केसर, दूध और चीनी और मिलाएँ। अब डालें क्रश किए बदाम और मिलाएँ। फिर लगातार चलाते हुए पकाएँ जबतक हल्वा जैसे बन जाए। केक के स्लाइसों पर कुकी कटर रख कर छोटे गोल कॉइन्स काटें।
  3. एक नॉन स्टिक पैन गरम करके उसमें ये कॉइन्स रखें और दोनो ओर से हल्का सा टोस्ट करें। अब कॉइन्स एक सर्विंग प्लेट पर रखें। दो छोटे चम्मच के सहायता से हल्वे के क्वेनल्स बनाएँ और हर कॉइन पर रख कर परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 2287
कार्बोहाइड्रेट 221.6
प्रोटीन 35.6
फैट 138.9
फाइबर 7