आटे का हल्वा

गेहुँ का आटा और घी से बना हल्वा.

New Update
आटे का हल्वा
मुख्य सामग्री आटा, देसी घी
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री आटे का हल्वा

  • १ कप आटा
  • १/२(आधा) कप देसी घी
  • १/३(एक तिह कप चीनी
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच इलाइची का पावडर

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पेेन में 4 कप पानी उबाल लें।
  2. एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में घी गरम कर लें, उसमें आटा डालें और 12-15 मिनट तक या सुनहरा होने तक भूनें। चीनी और इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  3. उबलता पानी डालें और तेज़ आँच पर 3-4 मिनट तक पकाएँ या तबतक पकाएँ जबतक पानी सूख जाए। सर्विंग बाउल में निकालकर गरमागरम परोसें।