अपरिकोट एण्ड हनी बार

New Update
अपरिकोट एण्ड हनी बार
मुख्य सामग्रीगोल्डन अप्रीकौट , शहद
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय२१-२५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री अपरिकोट एण्ड हनी बार

  • १० गोल्डन अप्रीकौट
  • ४ बड़े चम्मच शहद
  • १ कप ओट्स

विधि

  1. ओवन को 180 डिग्री सेंटिग्रेड तक गरम करने रखें। अपरिकोट को काट लें।
  2. ओट्स को एक बाउल में रखें, उसमें डालें सूजी, मैदा, बेकिंग पावडर और दालचीनी पावडर और मिला लें। अब डालें अपरिकोट और अखरोट।
  3. तेल डालकर मिला लें। फिर डालें दही और शहद और मिला लें। इस मिश्रण को तेल लगाए हुए बेकिंग ट्रे पर डालें और समान फैलाएँ।
  4. गरम ओवन में रख कर 25 मिनिट तक बेक करें। बार के आकार में काटकर ठंडा होने पर परोसें।