अनारदाने और पुदिने की चटनी

सूखे अनारदाने, पुदिना और ताज़ा हरा धनिया को पीस कर, दही के साथ मिलाकर ताज़े आनारदाने से सजाकर बनी चटनी.

New Update
मुख्य सामग्रीअनारदाना, ताज़े अनार के दाने
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सअचार जाम चटनी
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री अनारदाने और पुदिने की चटनी

  • २ बड़े चम्मच अनारदाना
  • १/२(आधा) कप ताज़े अनार के दाने
  • १/२(आधा) कप ताज़े पुदीने के पत्ते
  • १/२(आधा) कप ताज़ा हरा धनिया
  • ३ हरी मिर्च कटे हुये
  • १ इंच टुकड़ा अदरक कटा हुआ
  • १/२(आधा) बड़ा चमचा नींबु का रस
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • १/२(आधा) कप दही
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. हरा धनिया, पुदिना, हरी मिर्चें, अदरक, नींबू का रस, नमक, ज़ीरा, सूखे अनारदाने थोडे पानी के साथ एक मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें।
  2. चटनी को एक बाउल में निकाल लें, ताज़े अनारदाने और दही डालें और अच्छी तरह मिला लें। ठंडा करके परोसें।