राजमा एन्ड सोया कीमा

राजमा और सोया ग्रॅन्युल्स अत्यन्त स्वादिष्ट तरी के साथ पकाएँ.

New Update
मुख्य सामग्रीराजमा, सोया ग्रैन्यूल्ज़
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्समुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री राजमा एन्ड सोया कीमा

  • १ कप राजमा ,रातभर भिगोया हुआ
  • ३-४ कप सोया ग्रैन्यूल्ज़
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • १ बड़ा चमचा साबुत सूखा धनिया
  • १ छोटा चम्मच काली मिर्च
  • २ हरी मिर्च ,टुकडे़ किये हुए
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ ,बारीक कटा हुआ
  • १ बड़ा चमचा अदरक की पेस्ट
  • १ बड़ा चमचा लहसुन की पेस्ट
  • ३ स्वास्थ्यवर्द्धक टमाटर ,प्युरी किया हुआ
  • १ छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • १ छोटा चम्मच आमचूर पावडर
  • १ छोटा चम्मच गरम मसाला पावडर
  • १ हरी शिमला मिर्च ,बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • १ इंच टुकड़ा अदरक ,पतली स्ट्रिप में कटा हुआ

विधि

  1. एक नॉन स्टिक कढाई में तेल गरम करके उसमें डालें ज़ीरा, साबुत धनिया, काली मिर्चें, हरी मिर्चें, प्याज़, और 2 मिनट तक भूनें।
  2. फिर अदरक पेस्ट, लहसून पेस्ट, टमाटर की ताज़ी प्यूरी डालकर 4-5 मिनट तक भूनें।
  3. अब लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, अमचूर, ½ छोटा चम्मच गरम मसाला पावडर डालकर 2 मिनट तक भूनें।
  4. राजमा, सोया ग्रॅन्युल्स, हरी शिमला मिर्च, नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  5. 1½ कप पानी डालकर राजमा को हल्का सा मसलें और पकाएँ। बचा हुआ गरम मसाला पावडर और अदरक के स्ट्रिप्स डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  6. सर्विंग बाउलें में निकालकर गरमागरम परोसें।