केम्बु करी

अरबी के पत्ते, दाल और हल्के मसालों के साथ पकाये हुए

New Update
मुख्य सामग्रीअर्बी के पत्ते , तुवर दाल/अरहर दाल
क्यूज़ीनकर्नाटक
कोर्समुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय४१-५० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री केम्बु करी

  • १०-१२ अर्बी के पत्ते
  • १ कप तुवर दाल/अरहर दाल ,½ घंटे तक भिगोए हुए
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • १ छोटा चम्मच धनिया पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • १ बड़े चम्मच ऑइल
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच राई
  • सूखी लाल मिर्च
  • ३-४ कलियाँ लहसुन ,कुटा हुआ
  • ८-१० कड़ी पत्ते
  • १/४(एक चौथ कप नारियल ,थोड़ा छिलका उतरा हुआ
  • १ बड़ा चमचा नींबु का रस

विधि

  1. अरबी के पत्ते धोकर अच्छी तरह पोंछ के सूखा लें और उनके डंठल काट लें। फिर उन्हे पतले- पतले काट लें।
  2. एक नॉन स्टिक पैन में पाँच कप पानी गरम करें और जब पानी उबलने लगे तब उसमें डालें अरबी के पत्ते और दाल।
  3. ढक कर बीस मिनिट तक या दाल पूरी तरह गलने तक पकने दें।
  4. अब उसमें डालें हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर, धनिया पावडर और नमक। दो मिनिट तक पकाएँ और फिर आँच पर से उतार लें।
  5. एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में तेल गरम कर लें, उसमें राई डालकर फूटने दें।
  6. फिर लाल मिर्च और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूने।
  7. अब कढ़ी पत्ते डालें और साथ में डालें दाल-अरबी के पत्तों का मिश्रण और एक उबाल आने दें।
  8. नारियल और नींबु का रस डालकर गरमागरम परोसें।