जेसमिन राईस

सुगंधित जूही के फूलों के स्वाद के चावल.

New Update
जेसमिन राईस
मुख्य सामग्रीबासमती चावल
क्यूज़ीनचाइनीज़
कोर्सचावल
तैयारी का समय२६-३० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री जेसमिन राईस

  • १ १/२(डेड़ कप बासमती चावल

विधि

  1. चावल को पाँच कप पानी में उबालने रखें।
  2. कुछ जूही के फूल अलग रखें और बाकी चावल में डालकर पूरी तरह पका लें। छानकर रखें। एक नॉन स्टिक वॉक में तेल गरम करके उसमें प्याज़ डालकर बेरंग होने तक भूनें।
  3. फिर पीली और लाल शिमला मिर्च डालकर एक या दो मिनट तक भूनें। चावल और नमक डालकर मिला लें।
  4. अलग रखे फूलों से सजाकर गरमागरम परोसें।