फ्रेन्च टोस्ट विद स्ट्रॉबेरीज़

लोकप्रिय फ्रेन्च टोस्ट को और भी मज़ेदार बनाने के लिये स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करें

New Update
फ्रेन्च टोस्ट विद स्ट्रॉबेरीज़
मुख्य सामग्रीFruity bread slices, स्ट्रॉबेरी
क्यूज़ीनकॉनटिनेंटल
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यमांसाहारी

सामग्री फ्रेन्च टोस्ट विद स्ट्रॉबेरीज़

  • ४ Fruity bread slices
  • १२-१५ स्ट्रॉबेरी डंठल निकालकर दरदरा कटे हए
  • १ अंडा
  • २ बड़े चम् कैस्टर शुगर / बारीक चीनी
  • १/२(आधा) कप दूध
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच दालचीनी पावडर
  • १ बड़ा चमचा ऑइल
  • २ बड़ा चमचा मक्खन

विधि

  1. अन्डे को तोडकर एक बाउल में डालें, उसमें 2 बड़े चम्मच चीनी, दूध और ¼ छोटा चम्मच दालचीनी पावडर डालकर अच्छी तरह फेंटें। एक नॉन स्टिक पैन में तेल और 1 बड़ा चम्मच मक्खन डालकर गरम करे।
  2. एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में बची चीनी और स्ट्रॉबेरी डालकर गरम करें। उसमें बचा दालचीनी पावडर और बचा मक्खन डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और पकाएँ जबतक मिश्रण गाढा हो जाए।
  3. ब्रेड के स्लाइस अन्डे के मिश्रण में डुबोकर पहले पैन में डालें और पकाएँ जबतक वह सुनहरा हो जाए और अन्डा पक जाए। टोस्ट सर्विंग प्लेट पर रखें, उनके उपर स्ट्रॉबेरी का मिश्रण डालें और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1032
कार्बोहाइड्रेट122.2
प्रोटीन20.5
फैट51.3