चॉकोलेट लस्सी

बच्चों को यह लस्सी बहुत ही भायेगी.

New Update
चॉकोलेट लस्सी
मुख्य सामग्रीदही, चॉकलेट
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्सपेय
तैयारी का समय11-15 मिनट
खाना पकाने के समय16-20 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री चॉकोलेट लस्सी

  • ४ कप दही
  • ८ चॉकलेट
  • ३/४ कप चीनी
  • ४ बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप
  • सजाने के ल डार्क चॉकलेट बिस्किट कुटा हुआ

विधि

  1. दहि एक मिक्सर जार में डालें।
  2. चॉकोलेट बॉल्स और चीनी डालकर अच्छी तरह ब्लेन्ड करें। चारों ग्लासों के अन्दर 1 बड़ा चम्मच डारक चॉकोलेट सीरप लगाएँ।
  3. अब उनमें लस्सी डालें, उपर मसले डार्क चॉकोलेट बिस्किट और कुछ चॉकोलेट बॉल छिडकें और ठंडा ठंडा परोसें ।