चना और रॅड पम्पकिन तरीवाला

काबुली चने, लाल कद्दु पकाएँ कुछ मसालों के साथ

New Update
चना और रॅड पम्पकिन तरीवाला
मुख्य सामग्रीलाल कद्दू/ भोपला, काबुली चना
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्समुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय७-८ घंटा
खाना पकाने के समय३१-४० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री चना और रॅड पम्पकिन तरीवाला

  • २०० ग्राम लाल कद्दू/ भोपला छिलकर दरदरा कटा हुआ
  • २ कप काबुली चना
  • ३ स्वास्थ्यवर्द्धक टमाटर बारीक कटे हुए
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ बारीक कटे हुए
  • २ बड़ा चमचा धनिया पावडर
  • २ छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • १ छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • २ बड़ा चमचा अदरक-लहसुन की पेस्ट
  • ३ बड़ा चमचा घी
  • ३ तेज पत्ते
  • १ बड़ा चमचा जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • १ छोटा चम्मच नींबु का रस
  • ८-१० ताज़े धनिये की टहनी

विधि

  1. कद्दु, टमाटर, प्याज़, धनिया पावडर, लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, अद्रक-लहसून पेस्ट और 3-4 कप पानी साथ में पीसकर चिकनी प्यूरी बनाएँ।
  2. एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम करें, उसमें तेज़ पत्ते और ज़ीरा डालकर भूने जबतक ज़ीरा का रंग बदलने लगे। अब पीसी प्यूरी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। मध्यम आँच पर 20 मिनट तक पकाएँ।
  3. जब मिश्रण गाढा होने लगे तब काबुली चने डालकर पकाएँ जबतक मिश्रण गाढा हो जाए। नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  4. हरा धनिया बारीक काटकर डालें और एक मिनट तक धिमी आँच पर पकाएँ। सर्विंग बाउल में डालकर गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1399
कार्बोहाइड्रेट151.6
प्रोटीन54.1
फैट64.1