भिन्डी की पचडी

केरला स्टाइल भिन्डी राय्ता

New Update
भिन्डी की पचडी
मुख्य सामग्रीभिंडी, ऑइल
क्यूज़ीनकेरल
कोर्सरायता
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री भिन्डी की पचडी

  • २५० ग्राम भिंडी
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • स्वादानुसार नमक
  • २ बड़ा चमचा Fresh scraped coconut
  • १ हरी मिर्च
  • १ छोटा चम्मच अदरक
  • १ १/२(डेड़ कप दही
  • तड़के के लिए
  • २ सूखी लाल मिर्च
  • १ बड़ा चमचा नारियल का तेल
  • १ छोटा चम्मच राई
  • १०-१२ कड़ी पत्ते

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें। भिन्डी के छोटे गोल तुकडे करके पैन में डालें, नमक डालकर और पूरी तरह पकने दें।
  2. फिर एक बाउल में डालें। नारियल, हरि मिर्च और अद्रक थोडे पानी के साथ बारीक पीसें। इसे एक दूसरे बाउल में डालें।
  3. इसमें दहि और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। तडके के लिये सूखि लाल मिर्चों को दरदरा काटें। एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में नारियल का तेल गरम करें, उसमें राई, कढी पत्ते और लाल मिर्चें डालें।
  4. दहि के थोडा मिश्रण को एक सर्विंग बाउल में डालें। उसके उपर थोडी भिन्डी डालें।
  5. इन परतों को दोहराए जबतक सब दहि का मिश्रण और भिन्डी खत्म हो जाए। इनके उपर तडका डालें और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी833
कार्बोहाइड्रेट31
प्रोटीन18.3
फैट70.8