बेक्ड एग एण्ड बेकन स्पिनेच

बेकन, अंडे, पालक और ब्राउन पाव के मेल से बना एक विचित्र डिश.

New Update
बेक्ड एग एण्ड बेकन स्पिनेच
मुख्य सामग्रीअंडे, बेकन रैशर
क्यूज़ीनकॉनटिनेंटल
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यमांसाहारी

सामग्री बेक्ड एग एण्ड बेकन स्पिनेच

  • ४ अंडे
  • २ बेकन रैशर
  • कुछ बेबी पालक के पत्ते
  • २ छोटे ब्राउन ब्रेड के पाव
  • ८ बड़े चम्मच क्रीम
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. ओवन को 160 डिग्री सेंटिग्रेड तक गरम करें। पाव को आधा आधा काट लें।
  2. हर एक हिस्से को हर एक रैमाकिन में रखें। पालक के पत्तों को हाथों से तोड़ कर पाव के ऊपर रखें। बेकन को ग्रिल पैन में पका लें और छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।
  3. इन्हें फिर पालक के ऊपर रखें। हर एक रैमाकिन में ऊपर से डालें दो- दो बड़े चम्मच क्रीम और नमक भी छिड़क दें।
  4. फिर हर एक रैमाकिन में एक-एक अंडा तोड़ कर डालें। गरम ओवन में रैमाकिन रखें और 15 मिनिट तक बेक करें। गरमागरम परोसें।