तिरंगा खाना, कुछ हट कर घर में स्वास्थ्यवर्द्धक खाना कैसे जल्दी बनाएं इसके उपाय के लिए प्रतिक्षा की ज़रूरत नहीं! हमारी सहायत By Sanjeev Kapoor 01 Apr 2015 in लेख Meal in 30 minutes New Update घर में स्वास्थ्यवर्द्धक खाना कैसे जल्दी बनाएं इसके उपाय के लिए प्रतिक्षा की ज़रूरत नहीं! हमारी सहायता से आप तीस मिनिट में खाना पका सकते हैं। आपको हम एक खाद्द-पदार्थ की शॉपिंग-लिस्ट दे रहे जो ताज़ा खरीदना ही अच्छा है साधारणतः वह घर में पहले से कोई रखता नहीं है। हम लोग कुछ टिप्स आपको दे रहे हैं जो आपके खाना बनाने के समय को कुछ कम करने की मदद करेगी खासकर जब आप किचन में इन दो-तीन रेसिपी को बनाने जाऐगें।तिरंगा खाना, कुछ हट करमेनु : शुरुआत में स्वादिषट कोर्न चिप्स विद चीज़ ड्रेसिंग, फिर मेकारोनी विद चिकपीज़ और आखिर में हल्के-फुल्के ग्रिल्ड फ्रूट्स। शौपिंग लिस्ट: 300 ग्राम मेकारोनी300 ग्राम चेरी टोमाटो150 ग्राम गूज़बेरी100 ग्राम गाजर100 ग्राम काबुली चने 2 कीवी1 लाल शिमला मिर्च1 हरी शिमला मिर्च1 पका हुआ केला1 टोकरी स्ट्राबेरी1 छोटा पाइनेपल1 बड़ा पैकेट कोर्न चिप्स1 टब क्रीम चीज़1 बोतल हुम्मस1 बोतल एक्सट्रा वरजिन आलिव आइल1 बोतल आलिव आइल थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च/रैड चिल्ली फ्लेक्सताज़ा धनिया ताज़ा पार्सलेताज़ा पुदीना जल्दी तैयार करने के लिए: काबुली चनों को भिगोकर उबाल लें। फिर चीज़ डिप को तैयार करें और एक ग्लास के बाउल में रख कर फ्रिज में रखें। फिर चाश्नी बना लें और फ्रिज में रखें। आगे कैसे बढ़ें: मेकारोनी को उबालने रखें। सब्ज़ी को तैयार करें। गाजर को कोर्न चिप्स के लिए तैयार करें। रेसिपी के अनुसार फ्रूट्स को तैयार करें। चीनी छिड़क कर रखें। मेकारोनी विद चिकपीज़ को पकायें। कोर्न चिप्स बनालें ओर सर्व करें। इन दोनों कोर्स के बाद ही ग्रिल्ड फ्रूट्स बना लें और तुरन्त सर्व करें। Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article