टॉप 5 नो बेक डेज़र्टस्

ज़िंदगी बहुत छोटी है तब तक वेट करने के लिये जब तक ओवन में बीप हो और आप अपना केक खा सको। हम लाये हैं आपके लिये कुछ ऐसे नो-बेक डेज़र्ट्स् जो आपको ओवन से दूर रखेगा और फिर भी निरवाना की तरफ ले जायेगा!

 

 

कुकी डो ट्रफल्स्

 

क्या आपके पास बचा हुआ कुकी डो है जिसे आप बेक करके कुकी बनाने में बोर हो रहे हैं? इन मुह में घुलने वाले ट्रफल्स् जो कुकी डो से बने हैं और स्मूद पिघले हुये डार्क चॉकलेट से कोट किये गये हैं को ट्राय करें। इस से आप बिना ओवन का इस्तेमाल किये स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं।

 

 

 

सॉलटेड कैरामल चीज़केक

 

यदि आपको अपने मीठे में हल्का सा नमकीन पसंद है तो यह रेसिपी आपके लिये पर्फेक्ट है। एक नो बेक बेसिक चीज़केक मिक्स जो बना है सॉलटेड कैरामल सॉस, डार्क चॉकलेट बिस्किट और बटर क्रम्बल के साथ सबसे अच्छी चीज़ हो सकती है।

 

 

 

स्टीम्ड सेमोलीन केक विद लेमन सिरप

 

इसे बनाने के लिये आपको केवल चाहिये कुछ बेसिक सामग्रियाँ और एक अच्छा स्टीमर। मैदे और सूजी के मिश्रण से बना यह स्टीम्ड केक पर ऊपर से डाला जाता है एक चटपटा चार्ड लेमन शुगर सिरप। 

 

 

 

ऑरेन्ज ऐण्ड सिनमन पंजीरी

 

इसे खाते समय आपको बिल्कुल यह समझ नहीं आयेगा कि समय कब निकल गया। घी में आटे को सुगंधित होने तक भूने जाने के बाद उसमें मिलाया जाता है कैस्टर शुगर और उसे फ्लेवर किया जाता है संतरे के छिलके और दालचीनी से। इस मीठे क्रम्बल को आप एक हफ्ते तक रख भी सकते हैं।

 

 

 

चॉकलेट पॉट्स्

टोफू और चॉकलेट अब तक एक अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं होगा पर यह रेसिपी उसे बदल देगा। सिल्कन टोफू को चॉकलेट, लेमन ज़ेस्ट, रम, मेपल सिरप और थोड़े रेड चिल्ली फ्लेक्स् के साथ क्रीमी होने तक ब्लेन्ड करें और सेट होने तक फ्रिज में रखें। यह फ्रोज़न डेज़र्ट फटाफट बनने के साथ-साथ आसान और स्वादिष्ट भी है।   

और भी रेसिपीस्, उपयोगों और ट्रिविया के लिये ब्राउस करें sanjeevkapoor.com पर।

लेख सुझाव

top-5-fish-curry-recipes-hindi

ये हैं हमारे चुने हुये 5 टॉप फिश करी रेसिपीस।

5-ways-cucumber-makes-you-beautiful-hindi

यहाँ पढ़ें कैसे खीरा एक ऑल परपस ब्यूटी प्रोडक्ट है!

website of the year 2013
website of the year 2014