गर्मी के दिनों में आप अपने किचन को कैसे हवादार बनायें एक आलोकमय किचन आनंद, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है। गर्मी के दिनों में प्रकाशवान रसोईघ By Sanjeev Kapoor 12 Mar 2015 in लेख Kitchen Secrets New Update एक आलोकमय किचन आनंद, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है। गर्मी के दिनों में प्रकाशवान रसोईघर में खाना बनाना अच्छा लगता है। आप अपने किचन को इन गर्मी के दिनों में कैसे सजायेंगे?आपके किचन को आलोकमय बनाने के लिए कुछ सामान्य टिप्स:अव्यवस्थित चीज़ों को साफ करें: बर्तन, प्लास्टिक बोतल और कन्टेनर, कुकवेयर, टेबलवेयर, डिनरवेयर, आदि से जाँच करें और देखें कि कौन-सा काम के योग्य नहीं है। पुराने दरार पड़ी हुई चीज़ों को फेंक दें और उज्जवल और हंसमुख रंग वाले कन्टेनर और डिश से सजायें।अपने आस-पास की चीज़ों के स्थान की अदला-बदली करें: अगर आपके किचन में बहुत जगह है तो जो सामान गर्मी के दिनों के अनुसार इधर-उधर हटायें जा सकते हैं, उनके जगह को बदलें। बड़े टेबल की जगह पर विकर सेट या कैफे स्टाईल टेबल के साथ ग्लास टॉप रख सकते हैं।अपने खिड़की को सजायें: भारी पर्दों की जगह पर पारदर्शी और उज्ज्वल रंग के पर्दे लगायें इससे खुला-खुला महसूस होगा। रात को इस पारदर्शी पर्दे की जगह पर दूसरा पर्दा खींच सकते हैं।किचन में प्रकाश के प्रतिबिंब को अनुकूल बनायें: आप छोटे किचन के आईने को योजनाबद्ध तरीके से लगायें ताकि कमरे के भीतर प्रकाश के प्रतिबिंब को अनुकूल कर सकें। आईने को खिड़की के ठीक उल्टे तरफ लगायें। खिड़की के दिवार के दूसरे कोने आईने को इस तरह लगायें ताकि प्रकाश का विभाजन अनुकूल तरह से हो सके। किचन के दिवार को गहरे गर्मी के रंग के अनुसार रंग कर भी प्रकाशवान कर सकते हैं।किचन में लगायें ब्राइट ऐक्सेन्ट्स: किचन को सुंदर बनायें मेलन के रंग वाले या ऐक्वा एवं हल्के हरे रंगो के ऐकससरीज़ प्रयोग करके। इसमें जोड़ें रंगबिरंगे और मज़ेदार डिशज़ और बर्तन। गर्मियों के दिनों का एहसास दिलाने के लिए एक ट्रॉपिकल पिचर को ब्राइट समर-थीम्ड ट्रे पर रखकर उसे डाइनिंग टेबल या साइडबोर्ड पर रखें। फर्नीचर पर हल्का या गाढ़ा स्लीपओवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं: सफेद हल्का या कैनवस स्लीपओवर डाइनिंग के फर्नीचर के ऊपर कमरे को प्रकाशमय करने में मदद करता है। साफ भी रहता है और दाग की चिन्ता करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। गहरे रंग का नैपकिन या नैपकिन रिंग खरीदने से किचन आलोकमय लगता है।बाहर के गहरे रंग का सामान अंदर लगायें: फूलदानी में या तो ताज़ा गाढ़े रंग का फूल या कृत्रिम गाढ़े रंग का फूल लगाकर सजाने से किचन का परिदृश्य स्वागतमय लगता है। आप खिड़की के सील पर कुछ पौधों के पॉट भी रख सकते हैं। अपने किचन में बहुत सारे पौधें मत लगायें क्योंकि यह नर्सरी नहीं है।अगर आप ऊपर रहते हैं और छत को आकाश की तरह प्राकृतिक उज्जवलता से भरना चाहते हैं तो इसी रंग का इस्तेमाल करने से छोटा और अंधकार किचन भी प्रकाशमय और स्वागतमय लगता है। Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article