किचन को सुंदर और घर को उन्नत बनाने के काम को आसान बनाने के लिए टूल्स क्या आप किचन को पुर्नव्यस्थित या सुंदर बनाने की योजना बना रहे है? घर को उन्नत बनाने के कामों में सबस By Sanjeev Kapoor 06 Apr 2015 in लेख Kitchen Secrets New Update क्या आप किचनको पुर्नव्यस्थित या सुंदर बनाने की योजना बना रहे है? घर को उन्नत बनाने के कामों में सबसे लोकप्रिय एक काम है, वह है किचन को पुर्नव्यवस्थित करके सुंदर बनाना। छोटी-छोटी चीज़ों में पुनःसंस्करण के द्वारा भी इस काम को पूर्णता प्रदान की जा सकती है। थोड़े-से परिवर्तन के द्वारा भी आप किचन के इस्तेमाल और परिदृश्य में ताज़गी भरा बदलाव ला सकते हैं।पुनःसंस्करण की प्रक्रिया में, आपको निम्नलिखित चीज़ों को करने की ज़रूरत पड़ेगी:•किचन के ले-आउट का बदलाव•और स्टोरेज बनायें- कैबिनट, शेल्वस और ड्रॉर•सज्जा का आधुनिकीकरण किसी पेशेवराना को यह काम सौंप सकते हैं और अगर आप इन औज़ारों से काम करने में अभ्यस्त है या संपूर्ण जानकारी इस बारे में रखते हैं तो आप पूरे काम को करने का दायित्व खुद ले सकते हैं। जबकि यह कार्य बहुत परिश्रम का है, लेकिन आप इन औज़ारों की सहायता से काम को जल्दी और आसानी से कर सकते हैं।इस काम में हर अलग-अलग काम के लिए विशेष औज़ार की ज़रूरत पड़ती है। उदाहरण स्वरूप जिस औज़ार से आप कैबिनट को खोलेंगे या लगायेंगे वह काउन्टरटॉप को लगाने या अटकाने में नहीं लगेगी। कुछ विशेष औज़ारों की ज़रूरत हमेशा पड़ती है किचन के पुनःसंस्करण के काम के बावजूद भी। ये सारे औज़ार हर घर के औज़ारबॉक्स में मिलते हैं।आपके काम को आसान बनाने के लिए, सूची इस प्रकार है:•हथौड़ी और कीलें•पावर सॉ•मेशरिंग टेप•बॉक्स कटर•पेंच का यंत्र और पाइल •इलेक्ट्रिक टूल्स•पूटी नाइफ •स्टेप लैडर•सुरक्षा के लिए सामानों में, ग्ल्व्स, गॉगल्स और कन्सट्रक्शन हैट आदि होना चाहिए।किचन के जिस भाग का आप पुनःसंस्करण करना चाहते हैं, उस जगह का डिसमैन्टलिंग करना शुरू करें। अगर आप पहले के स्टोरेज कैबिनट को हटाना चाहते हैं या कुछ नया लगाना चाहते हैं तो, इस काम के लिए आपको पावर स्क्रूड्राइवर की ज़रूरत पड़ेगी, ज़्यादातर कैबिनट दिवार से स्क्रू की सहायता से लगा रहता है। इसके सहायता से आप दरवाज़े के कब्ज़े को भी खोल या लगा सकते हैं। मल्टिफंक्शन स्क्रूड्राइवर बहुत तरह के हेड का बना होता है, बहुत तरह के काम के लिए लाभदायक होता है। लंबे कैबिनट के लिए स्टेप लैडर की ज़रूरत पड़ेगी।अगर आपको नीचे या भीतर के काउन्टर टॉप कैबिनट को बदलने की ज़रूरत है तो आपको सिन्क और दूसरे सामानों को रद्द करने की ज़रूरत पड़ेगी, अगर सब एक जगह लगा है तो। प्लम्बिंग को करने के लिए आपको पेंच और पीलर की ज़रूरत पड़ेगी। विशेष प्रकार का प्लम्बिंग टूल भी होता है जो टैप, पानी और ड्रेनेज पाइप के लिए होता है।आकार का नाप लेने के लिए मेशरिंग टेप की ज़रूरत पड़ेगी जबकि किचन के काउन्टर टॉप और फर्श का टाइल्स को सही नाप देने के लिए बॉक्स कटर और हैंड सॉ की उपस्थिती अनिवार्य है। लेकिन आपके पास यदि अच्छा पावर टूल है तो पावर सॉ आपके समय और ऊर्जा दोनों को बचाने में मदद करेगा। काउन्टर का टुकड़ा या टाइल्स को सही जगह प्रदान करने के लिए ठोस हथौड़ा और कीला से अच्छा कुछ काम नहीं करेगा। डू-इट-योरसेल्फ (डी.आइ.वाई.) टूलबॉक्स में यह चीज़ ज़रूर मिलेगा।और जब आप किचन में कुछ नया अप्लाइअन्स लगाना चाहते हैं, तब आपको नया इलेक्ट्रिकल वाइरिंग करने की ज़रूरत पड़ेगी तब इस इलेक्ट्रिकल टूल सेट की उपस्थिती अनिवार्य है। दरार पड़े फर्श के टाइल्स और दिवार को टाइल्स के जगह पर नए टाइल्स लगाने के लिए पूटी नाईफ तैयार होना चाहिए। इस औज़ार से अडहेसिव को आसानी से साफ तरह से टाइल्स को लगा पायेंगे। गंदा होने से भी बचेगा और नया किचन काउन्टरटॉप को लगाते वक्त भी आसानी होगी। पूटी नाईफ दरार या गड्ढे को भरने में भी काम आता है।आप जब किचन के सुधार के काम को शुरू करेंगे तब आपकी सुरक्षा सबसे ज़रूरी बात होगी। आपको सुरक्षा के सामान को शामिल करना पड़ेगा जैसे फेस मास्क, गगोल्स और कन्सट्रक्शन हैट।जब आप औज़ार और साधन को एकत्र करने का काम खत्म कर लेंगे तब आप किचन के उन्नतिकरण का चुनौतीभरा काम करने के लिए तैयार होंगे। सब कुछ अच्छा हो! Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article