किचन के दीवार को सजाने के लिए उत्तम योजनाएं किचन का दीवार किचन का सबसे बड़ा जगह होता है जिसको सजाकर सुंदर बनाकर किचन के नक्शे को बदला जा सकता है By Sanjeev Kapoor 03 Apr 2015 in लेख Kitchen Secrets New Update किचन का दीवार किचन का सबसे बड़ा जगह होता है जिसको सजाकर सुंदर बनाकर किचन के नक्शे को बदला जा सकता है। सबसे आसान और साधारण तरीका है रंगना या पेन्ट करना जिससे नवीनता आ जाती है। रंग-रूप को ठीक करने का विशेष मुद्दा आपके दिमाग में चल रहा होगा। यह सब योजनाएँ किचन के दीवार को अच्छी और सुंदर तरह से सज्जित भी करेंगी और वह भी बजट में होगी। वॉलपेपर बॉर्डरसबसे आसान, अच्छा, कम दाम में और बिना परेशानी के विभिन्न प्रकार के थीम्ड वॉलपेपर से नई पहचान दे सकते हैं। आप दूसरी तरह से सजाने के योजना के साथ मिला सकते हैं। या तो आप बाज़ार जाकर स्टोर से अपनी पसंद का खरीद सकते हैं या ऑनलाइन पर इंटरनेट से भी ऑर्डर देकर खरीद सकते हैं। सिर्फ इस बात का ध्यान रखें कि रंग और विषयवस्तु का किचन के दीवार से ठीक मेल-बंधन बैठे। आप किसी भी तरह का वॉलपेपर खरीद सकते हैं - दीवार के ऊपर भी जा सकता है, पीछे से कुर्सी की ऊंचाई तक भी लगा सकते हैं। आर्कीटेक्चरल पीसकिचन के दीवार को सजाने का यह काम महँगा पड़ सकता है। बिना बदले बहुत दिनों तक चल सकता है। अगर आप अच्छी तरह समझ-बूझकर खरीदते हैं तो ज़्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा। इसके साथ बहुत तरह के फैन्सी धातु के टुकड़े, लकड़ी का स्तंभ या लोहे का गेट लगा सकते हैं लेकिन यह सब किचन को सजाने के विषयवस्तु पर निर्भर करता है। आप फोटो भी लगा सकते हैं जो किचन के दीवार को नया रूप प्रदान करेगा। ओल्ड फैमिली फोटो फ्रेम किचन में काम करते वक्त परिवार के प्यारे सदस्यों का पुराना फोटो देखने से अच्छा लगता है। इससे मन भी अच्छा रहता है और पूरा परिवेश खुशनुमा लगता है। ऐसा लगता है जैसे वे आपको अपने व्यंजन बनाते हुए देख रहे हैं। अतः आप परिवार के सदस्यों के तरीके से लगाकर दीवार पर लगाएँ - अद्वितीयता लाने के लिए आपको साधारण और विशिष्ट तरीका अपनाना पड़ेगा। किस तरह के फ्रेम का चुनाव आप करना चाहते हैं, इस बात को ध्यान रखें - प्राचीन वस्तुओं का धातु का या लकड़ी का या कोई दूसरी चीज़ हो लेकिन वह भी किचन के विषयवस्तु और दीवार के अनुसार होना चाहिए। डेकोरेटिव प्लेटएक और तरीका है जो बहुत महंगा भी नहीं है और आप आसानी से दीवार को रंगीन तरह से सजा सकते हैं वह है डिज़ाइनर प्लेट या डिनरवेयर। बाज़ार में लोहे के हैंगर रहते हैं, जो सस्ते दाम में मिल जाते हैं। किचन और दीवार के विषयवस्तु और रंग के अनुसार इसका चुनाव करें, यदि आपके पास प्लेटों का संग्रह है तो- आप दीवार को एक ही तरह के डिज़ाइन वाले प्लेट को एक साथ सृष्टिशील योजना के अनुसार सजाकर किचेन को शान से खुशनुमा परिवेश प्रदान करें। लाइटिंगपहले तरह का प्रकाश ‘जेनरल’ प्रकाश है जो पूरे किचन में पूरी तरह फैला होता है। आपके पसंद और बजट और किचन के आकार के अनुसार प्रकाश की उज्ज्वलता निर्भर करेगी।दूसरे तरह का प्रकाश है “टास्क” प्रकाश जो की किचन के काम करने के जगह, स्टोव, सिन्क, काउन्टर और आईलैण्ड को प्रकाशित करता है। इसको चुनने के पहले यह ध्यान रखें कि कार्य का जगह पूरा प्रकाशित हो।तीसरे तरह का प्रकाश का जगह है ‘ऐक्सेन्ट’ प्रकाश जो किचन के विशेष जगह को प्रकाशित करता है, वह ज़रूरी नहीं है काम करने की जगह ही हो। फेस्टिव लाइट और टेबल लैम्प इसके अंतर्गत आते हैं। Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article