/sanjeev-kapoor-hindi/media/post_banners/155a717a5fae052f4928b53116538c06ef890ad2be8744498b9cc1569299b984.jpg)
अपने किचन को सजाते वक्त इस बात का
ध्यान रखें कि इस तरह के किचन टेबल का चुनाव करें जो किचन के थीम के साथ
सही लगे। आपको बाज़ार में बहुत तरह के विकल्प मिलेंगे जिससे कि आप अपने
किचन को पूरी तरह से सजा सकें- फार्म हाउस टेबल से बिस्ट्रो टेबल से
ग्रेनाइट टेबल से ब्रेकफास्ट नूक टेबल तक, आदि। यहाँ कुछ तरह के टेबलों की
सूची दी जा रही है ताकि विषयवस्तु के चुनाव के समय आपके हाथों में रहे-
ब्रेकफस्ट नूक किचन टेबल
नाम
से ही पता चल रहा है कि यह किचन के किसी कोने में ठीक रहेगा। कोने के
स्टाइल और टाइप पर निर्भर करता है। यह टेबल किसी भी तरह के किचन में अच्छा
लगता है। थोड़ा देशिय रूप प्रदान करने के लिए चीड़ का या नरम बीच वुड
स्टाइल किचन में आधुनिकता लाता है। ब्रेकफस्ट नूक टेबल को पेन्ट करने से
किचन में जान आ जाएगी।
ग्रेनाइट किचन टेबल
आजकल
आधुनिक और समकालीन किचन के लिए ग्रेनाइट किचन टेबल अच्छा चल रहा है। थोड़ा
भारी ज़रूर होता है मगर बहुत ही स्थाई और सख्त इस्तेमाल योग्य और
व्यवस्थित करना भी आसान होता है, हर किसी के ऊपर रह सकता है। हर तरह के
आकार और रूप में पाया जाता है, किनारा और कोने से बड़ा या छोटा दोनों मिलता
है। ग्रेनाइट टेबल किचन में नया जान ला देता है। अगर आप अपने इच्छानुसार
टेबल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए यह ग्रेनाइट
टेबल ठीक नहीं रहेगा।
ब्रिस्टो किचन टेबल
इस
छोटे गोल टेबल में साधारणतः धातु का पैर और ऊपर काँच लगा होता है। ऊंचाई
के ऊपर इसकी लंबाई निर्भर करती है। लेकिन ब्रिस्टो टेबल कैफे, इटालियन या
ट्रॉपिकल किचन डेकोर के लिए ही ठीक रहता है। यह टेबल लकड़ी, धातु और काँच
तीन तरह का पाया जाता है। बिस्ट्रो टेबल के साथ उसी के मेल का बार स्टूल और
थीम्ड बैक भी पाया जाता है। इस तरह के टेबल का चुनाव कर अपने किचन को
खुशनुमा बनाइए।
फार्महाउस किचन टेबल
इस
टेबल के पैर साधारणतः सख्त चीड़ के होते हैं और देशीय स्टाइल का होता है।
यह लकड़ी का या रंग किए हुए लकड़ी का होता है जो डिस्ट्रेस फिनिश किया हुआ
होता है, जो टस्कन्, लॉज रस्टि, फ्रेंच और दूसरे कन्ट्री स्टाईल किचन के
साथ ठीक बैठता है। इस तरह के टेबल के साथ बहुत तरह के स्टाईल के चेयर
इस्तेमाल कर सकते हैं, कुर्सी का पीछे का भाग सीढ़ीनुमा हो सकता है या
विभिन्न तरह के कुर्सियों का चुनाव करके अनौपचारिक दृश्य प्रदान कर सकते
हैं।