चॉकलेट थेरपी!

हम लायें हैं आपके लिये ट्विस्टेड चॉकलेट रेसिपीस् जिसे बनाकर आप केवल खुश ही होंगे!

New Update
chocolate therapy

यदि चॉकलेट आपका प्यार है तो यह पेज आपके लिये पर्फेक्ट है। हम लायें हैं आपके लिये ट्विस्टेड चॉकलेट रेसिपीस् जिसे बनाकर आप केवल खुश ही होंगे!

चॉकलेट ऐण्ड आवोकाडो आइस क्रीम

रिच, क्रीमी और ऐन्टिऑक्सिडेन्ट्स् और ओमेगा 3 से भरपूर यह आइस क्रीम आपको तब खाना चाहिये जब आपको एक गिल्ट फ्री चॉकलेट से भरा दिन बिताना हो। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कैसे आवोकाडो दूसरे सामग्रियों के साथ ब्लेन्ड होकर एक ऐसा चॉकलेट आइस क्रीम की रेसिपी दे सकता है जो बिल्कुल ही शानदार है!

हाबानेरो, सी सॉल्ट ऐण्ड चॉकलेट स्पार्कलर्स

यह स्वीट रेसिपी आपके जीवन को काफी स्पाइसी बना सकती है – हाबानेरो डला हुआ व्हाइट चॉकलेट गनाश से कोट किये गये ब्रेडस्टिक्स् जिसे वापिस कोट किये गये हो रिच सी सॉल्ट डले हुये डार्क चॉकलेट से। इसे खाने के बाद ही आप इसके स्वाद का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

ग्रीन टी केक विद व्हाइट चॉकलेट फ्रॉस्टिंग

हमने आपसे कहा था कि चॉकलेट सभी चीज़ों को खास बना देता है – ग्रीन टी को भी! इस केक की रेसिपी में आपको ग्रीन टी के सुंदर रंग के साथ व्हाइट चॉकलेट गनाश फ्रॉस्टिंग के क्रीमिनेस का पूरा अहसास होगा।

चॉकलेट रसमलाई टेरेन

क्या आपको भारतीय मिठाई और चॉकलेट ट्रीट्स् के बीच में चुनना मुश्किल लगता है? यह रेसिपी वह दोनो मुश्किलें मिटा देंगी! मोल्ड में स्पॉन्जी रसमलाई और क्रीमी चॉकलेटी मूस के लेयर्स् बनाकर फ्रिज में सेट करें और स्लाइस करें। यह एक डेज़र्ट और मिठाई के बीच का पर्फेक्ट मेल है। 

मोल्टन चॉकलेट पीनट बटर लावा केके

केवल चॉकलेट लावा केक क्यों बनायें जब आप इसमें पीनट बटर भी मिला सकते हैं? बनाइये बाइट साइज़्ड चॉकलेट मफ्फिन्स् नमकीन पीनट बटर सरप्राइज़ के साथ। रेसिपी को फॉलो करें, एक पर्फेक्ट डेज़र्ट बनायेंऔर तारीफें पायें!

क्या आप सोच रहे हैं कि इतना चॉकलेट खाने से आपके सेहत पर क्या असर पड़ेगा? न सोचें क्योंकि हम बता रहें हैं कि चॉकलेट किस-किस तरह से सेहत के लिये अच्छा है!

  • डार्क चॉकलेट दिल के लिये अच्छा है।
  • ब्लड सरक्युलेशन को ठीख करता है।
  • ऐन्टिऑक्सिडेन्ट्स् का अच्छा स्रोत है।
  • ब्रेन फन्कशन को अच्छा करता है।
  • इसमें ऐफ्रोडीसियैक गुण हैं।
  • आपके त्वचा को चमकदार बनाता है।

और साइंटिफिकली प्रूव किया गया है कि आपको खुश करता है!

Sanjeevkapoor.com पर ढेरों रसिपीज़ में से चुनें!