घोस्ट पेप्पर से तीखा क्या है? इन बहुत तीखे मिर्चियों के बारे में पढ़ें जो घोस्ट पेप्पर से भी आगे हैं इस लिस्ट में। By Sanjeev Kapoor 31 May 2016 in लेख Know Your Ingredients New Update भूत जोलोकिया इतना तीखा है कि उसका प्रयोग मिलिट्री ग्रेड पेप्पर स्प्रे से लेकर स्मोक बॉम्ब्स् में नॉन टॉक्सिक बायोलॉजिकल वेपन की तरह इस्तेमाल किया जात है। फिर भी यह अंगूठे जितनी मिर्च, जो यूटूब पर एक स्टार भी है, दुनिया के सबसे तीखी मिर्चीयों के लिस्ट में7 वें स्थान पर है! इन बहुत तीखे मिर्चियों के बारे में पढ़ें जो घोस्ट पेप्पर से भी आगे हैं इस लिस्ट में। 7. भूत जोलोकिया - 800,000 से 1,041,427 एसएहयू यदि आपको कोई कहता है कि इस मिर्च का केवल एक छोटा सा टुकड़ा खायें, तो वह आपका दोस्त नहीं हो सकता! इसी वजह से इसे घोस्ट पेप्पर भी कहा जाता है और यह मिर्च भारत की देन होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे तीखी मिर्च के लिस्ट में सबसे अधिक समय तक पहली स्थान पर था, 2011 में इसकी जगह किसी और ने ले ली! 6. सेवेन पॉट हैबानेरो– 923,000 से 1,853,396 एसएहयू इसे इसलिये यह नाम दिया गया है क्योंकि एक ही 7 बड़े फैमिली साइज़ स्ट्यु के पॉट्स् को अधिक तीखा बना सकता है। इसका रंग चॉकलेट जैसा होता है और इसलिये इसे चॉकलेट 7 या चॉकलेट डुगलाह भी कहा जाता है। इसमें दूसरों की तुलना में अधिक स्वाद होता है, पर आपको गुड लक जब आप इसको ट्राय करेंगे! 5. इन्फिनिटी चिल्ली- 1,176,182 एसएहयू इन्फिनिटी चिल्ली को 15 मिनट की फेम प्राप्त हुई जब उसने दुनाय में हॉटेस्ट चिल्ली का टाइटल दो हफ्तों के लिये बनाये रखा। यदि आप इसे पकाना चाहते हैं या छूना भी चाहते हैं तो आपको अपने आस-पास कुछ फायर मेन रखने होंगें! इसका नाम काफी पर्याप्त है क्योंकि इसका एक बाइट ही आपको कई घंटों के लिये पीड़ा दे सकता है! 4. नागा वाइपर - 1,382,118 एसएहयू नागा वाइपर 3 बहुत ही तीखे मिर्चियों का हायब्रिड है और इसकी खेती केवल युनाइटेड किंगडम में ही सीमित है। इसकी उपज अनस्टेबल है जिसका मतलब यह है कि इसके ऑफस्प्रिंग असली मिर्च की तरह नहीं होता और हर मिर्च एक दूसरे से अलग है। 3. ट्रिनिडैड बच स्कॉरपियन - 1,463,700 एसएहयू ट्रिनिडैड का करिबियन द्वीप कई तरह के तीखे मिर्चियों के लिये जाना जाता है। स्कॉरपियनपेप्पर्स् को उनको नाम इसलिये मिला है क्योंकि इसमें स्कॉरपियन स्टिंगर की तरह नुकीला टेल होता है और इसे बच इसलिये कहा जाता है क्योंकि यह इसके कल्टिवेटर का नाम है – बच टेलर। यह नारंगी-लाल रंग वाली सुंदर मिर्च की स्किन मुलायम होती है पर इसे खाने वाले को अपनी रक्षा खुद ही करनी पड़ती है। 2. ट्रिनिडैड मोरुगा स्कॉरपियन– 1200,000 से 2,009,231 एसएहयू ट्रिनिडैडमोरुगास्कॉरपियन भी करिबियन द्वीप का ही है और इसे कल्टिवेट करने वाला तीखी मिर्चियां उगाने के लिये जाना जाता है – तो इसे से क्याउम्मीद कीजा सकती है, यह आप सोच सकते हैं! आपके सामान्य टबैस्को से 500 गुना अधिक तीखा और इस मिर्च ने दुना में सबसे पहले 2 मिलियन एसएहयू का रिकॉर्ध तोड़ा था! 1. द कैरोलीना रीपर– 1,500,000 से 2,200,000 एसएहयू दकैरोलीनारीपर– ये है घोस्ट चिल्ली और रेड हैबानेरो के बीच में किया गया क्रॉस्ब्रीड। इसे दूर से सूंघने पर ही आपकी आंखों में दर्द के आंसू आ सकते हैं। इस करिबियन स्पाइस बॉम्ब की खासियत इसकी क्रिंक्ली बनावट और लम्बी टेल है और यह नम्बर एक स्थान पर अगस्त 2013 से है! ऐसी ही अन्य तीखी चीज़ों के बारे में पढ़ने के लिये और अपने रसोईघरों में चीज़ें गर्म कर नेके लिये ब्राउस करते रहें SanjeevKapoor.com। Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article