रूखी त्वचा के लिये 5 एव्रीडे सॉल्युशन्स् सर्दियों में रूखी त्वचा हमारी सबसे बड़ी समस्या बन जाती है । पर अब नहीं! By Sanjeev Kapoor 27 Mar 2019 in लेख Know Your Ingredients New Update यहां पढ़ें ऐसे 5 आसान हर रोज़ के समाधान के बारे में जो रसोईघर में पाये जाने वाले सामग्रियों से बन जाते हैं और यह फेस पैक्स् आपकी त्वचा को किसी भी केमिकल पील के मुकाबले दुगुना नरिश और हायड्रेट करेंगें। आमंड एफ्फिशेन्ट 6-8 बादाम के साथ 4 बड़े चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच शहद पीसकर एक हल्का ग्रेनी पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने चहरे पर लगायें और 10 मिनट तक रखें। फिर हल्के हाथों से सरक्युलर मोशन में 2-3 मिनट तक मसाज करें और धो लें। इसे कुछ दिनों तक नियमित रूप से करें और पायें अपनी त्वचा रूखी से स्मूद। हायड्रेटिंग हनी शहद एक नैचुरल ह्युमेकटेन्ट है – एक ऐसी चीज़ जो नमी लाती है और इसलिये यह रूखी त्वचा के लिये एक अच्छी सामग्री है। यह आपके त्वचा को नरिश करने के साथ-साथ, क्लेन्स और मॉयस्चराइज़ करता है और उसे ऑयली भी नहीं बनाता। इसे एक फेस पैक की तरह थोड़े पाउडर्ड ओट्स् और क्रीम या दूध के साथ हर रोज़ इस्तेमाल करें, और कड़कड़ाती सर्दिंयों में भी पायें अपनी त्वचा सव्स्थ्य और मॉयस्चराइज़्ड। ऐलो वेरा अपील आयुर्वेद में ऐलो वेरा को एक जादुई हर्ब माना जाता है क्योंकि इसका प्रयोग कई त्वचा के प्रॉबलम्स्, जिनमें से एक है रूखी त्वचा, के इलाज में किया जाता है। इस पैधे का केवल नैचुरल जेल ही त्वचा को नरिश और हायड्रेट करने में काम आता है और साथ ही रूखी त्वचा के कारण हुये इरिटेशन, इनफ्ल्मेशन और स्किन सोरियैसिस से मुक्ति दिलाता है। वे लोग जिनकी त्वचा बहुत ही नाज़ुक होती है, उनके लिये भी ऐलो वेरा जेल बहुत ही अच्छा होता है। आप इसके ट्यूब्स् खरीद सकते हैं या फिर घर में उगायें अपना ऐलो वेरा पौधा! ऑलिव / आमंड तेल इन तेल के कुछ बूंद आपकी त्वचा के लिये वह काम कर सकते हैं जो एक स्पा में पूरे दिन बिताने से भी न हो। अपनी त्वचा पर मलें कुछ बूंदें ऑलिव या बादाम तेल की, इसे रातभर छोड़ दें और सुबह उठें एक चमके हुये चहरे के साथ। दही और केला मैश किये हुये केले और दही से बने एक साधारण मिश्रण आपके रूखे और पैची त्वचा को स्मूद और नरिश्ड बना सकता है। इसे अपने चहरे पर लगायें और 20-30 मिनट तक रखें, फिर एक माइल्ड फेस वॉश से धो लें। क्या आप और भी शानदार घरेलू ब्यूटी रेमेडीज़ की खोंज कर रहे हैं? इसे देखें। http://www.sanjeevkapoor.com/Articles/Potato-and-12-other-beauty-secrets.html Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article