/sanjeev-kapoor-hindi/media/post_banners/82ae5e54c5196064f509fa9deff9ad91d17288ea50ae0090bc62c2108a3046d0.jpg)
इन समय बचाने वाले वाले टिप्स के
सहारे घर के अरुचिकर परन्तु अनिवार्य कार्यों को करें और आपका घर हमेशा
चमकेगा - कभी भी गंदा नज़र नहीं आएगा।
रुपया बचाएं और घर के कई कामों को करने के लिए एक ही मल्टी पर्पज़ क्लीनींग प्रोडक्ट खरीदिए ताकि आपका घर अस्त-व्यस्त न रहे।
एक बास्केट में जल्दी में लगने वाले क्लीनींग प्रोडक्ट, ब्रश और कपड़े एक साथ रखें ताकि एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा सकें।
अगर आप नया वैक्यूम क्लीनीर खरीद रहे हैं, तो ऐसा मॉडल खरीदें जिसमें टूल स्टोरेज हो सके ताकि एटेचमेंट खोजने में समय बरबाद न हो।
सुव्यवस्थित
घर अस्त-व्यस्त घर से ज़्यादा साफ नजर आता है। थोड़ा ही समय लगता है
वेस्ट-पेपर बिन, ऐशट्रे और मुरझाये हुए फूल को साफ करने में। यह आदत में
लाएं कि मैगज़ीन, खिलौने, विडियो या दूसरे चीज़ इस्तेमाल के तुरन्त बाद सही
जगह पर रखें।
कॉफी टेबल जैसा छोटा चेस्ट का इस्तेमाल करें ताकि अस्त-व्यस्त चीज़े तुरन्त साफ हो सकें।
बेकार
कागज़ फिर से इस्तेमाल करने के लिए अलग रखें। ऑरग्नाइज़्ड बिल, स्कूल
नोटीस, न्यूजपेपर कटिंग और दूसरे पेपर रंगीन फाइलों में रखें।
मैली
खिड़कियाँ पूरे कमरे को डल कर देती हैं। कमज़ोर डिटरजेंट में थोड़ा विनेगर
डालकर खिड़की को स्पॉन्ज से साफ करें। और न्यूज़पेपर से पॉलिश करें।
पहले कमरे की धूल साफ करे, फिर झाड़ू या वैक्यूम क्लीनीर से साफ करें, यही आसान तरीका है साफ करने के लिए।
कारपेट को साफ करने के लिए स्पॉट क्लीनर रखें, दाग लगने पर तुरन्त साफ करें।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि घर का द्वार हमेशा साफ रहे, सभी ग्लास या मेटल डोर फिटिंग पॉलिश करें हों।
मुख्य द्वार के भीतर डोरमैट होना चाहिए।
पालतू
पेट के बेड और उसके लिटर ट्रे को हमेशा साफ रखें और दरवाज़े को बार-बार
खोलते रहें जिससे कि बदबू निकल जाए, ताकि अतिथी को घर में घुसने पर कोई
दुरगन्ध न मिले।
दरवाज़े पर ऊँगली का दाग या दरवाज़े के हैंडल पर या
लाइट स्विच पर लगे दाग को हम हमेशा नजर-अंदाज करते हैं लेकिन इसको साफ
करना मिनटों का काम है।
कारपेट और कुर्सी आदि के गद्दे से पालतु जानवर के बाल को हटाते रहें, स्पॉन्ज को थोड़ा-सा भिगा कर ब्रश करने से निकल जाते हैं।
बाथरूम
को रोज़ साफ करने से अच्छा है मैल को बैठने ही न दें, स्क्रब करके रोज़
निकाल दें। थोड़ा डिटरजेंट या लिक्विड क्लीनर से बाथरूम या बेसिन को कोमल
कपड़े या ब्रश से टोयलट और उसके आस-पास को साफ करें। सबसे अच्छा है, परिवार
वालों को इस बात की शिक्षा द़ कि बाथरूम इस्तेमाल करने के बाद साफ करें।
बाथरूम के मिरर या शीशे को कोमल कपड़ा या विन्डो क्लीनर से साफ करे।
बाथरूम और किचन के नलकों और फिटींग के आस-पास के जगह को पुराने टूथब्रश से सोडा बाइकार्ब में डुबाकर साफ करे।
सोपी सोल्यूशन में डुबाकर बर्तनों को रखे अगर खाने के तुरन्त बाद साफ करने को मन न करे। किचन के सतह को रगड़कर साफ रखें।
फ्रिज में नींबु का टुकड़ा रखें – ताज़ी सुगन्ध रहेगी और खाना बनाते समय एक्सहोस्ट फैन का इस्तेमाल करे।
कठोर और उबाऊ काम से राहत पाने के लिए गाने लगाएं और थोड़ा डान्स कर लें।