रोस कोकोनट कूलर

खास गर्मी के दिनों के लिये है यह रोस सीरप और नारियल पानी का पेय.

New Update
रोस कोकोनट कूलर
मुख्य सामग्री रोज़ सिरप, नारियल पानी
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय 11-15 मिनट
खाना पकाने के समय 0-5 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री रोस कोकोनट कूलर

  • ६ छोटे चम्मच रोज़ सिरप
  • १ कप नारियल पानी ठंडा किया हुआ
  • १२-१५ ताज़े पुदीने के पत्ते
  • २ नींबु छोटे चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • सजाने के ल नारियल की मलाई
  • स्वादानुसार पीने का सोडा

विधि

  1. पुदिना, नींबू के क्यूब्स और थोडा नारियल का पानी एक बॉस्टन शेकर में डालें, मड्लर से इन्हें मसलें। रोस सीरप और बचा नारियल का पानी डालें, ढक कर अच्छी तरह हिलाएँ।
  2. हर ग्लास के किनारों पर नमक लगाएँ, उनमें तैयार किया पेय डालें। नारियल के गुदे के छोटे त्रिकोन काटें, उनके एक तरफ से थोडा चीरें, और उन्हें ग्लास के किनारों पर लगाएँ।
  3. पीने का सोडा डालकर ग्लासों को भरें और ठंडा ठंडा परोसें।