रौ बनाना करी

कच्चे केले, राई, कढ़ी पत्ते और हरी मिर्च से बनी दक्षिण भारत की मशहूर डिश.

New Update
रौ बनाना करी
मुख्य सामग्री कच्चे केले
क्यूज़ीन केरल
कोर्स मुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठे और खट्टे
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री रौ बनाना करी

  • ४ कच्चे केले

विधि

  1. केलों की डंडी काटें और इन्हें आधा कर के नमक वाले पानी में उबलने रखें।
  2. प्याज़ को काट लें। नौन स्टिक पैन में तेल गरम करें। इसमें डालें राई, उड़द दाल और चने की दाल और हल्का भूरा होने तक भूनें। हरी मिर्च काट लें।
  3. पैन में कड़ी पत्ते और प्याज़ डालें और भूनें। केले जब आधे पक जाएँ, छानकर ठंडा करें। फिर छीलें और मोटा-मोटा ग्रेट कर लें। हरी मिर्च को प्याज़ में डालें और आधा मिनिट भूनें।
  4. फिर केले और नमक डालें और अच्छी तरह मिला लें। अच्छी तरह गरम होने तक आँच पर रहने दें। नींबु का रस डालें और मिला लें।
  5. नारियल डालें और मिला लें। हरा धनिया काट कर डालें और मिलाएँ। गरमागरम रौ बनाना करी परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 205
कार्बोहाइड्रेट 19.3
प्रोटीन 1.3
फैट 12.8
फाइबर 1.5