रसगुल्ला फिरनी

रसगुल्ले से बना क्रीमी फिरनी.

New Update
रसगुल्ला फिरनी
मुख्य सामग्री रसगुल्ले
क्यूज़ीन पंजाबी
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय २६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री रसगुल्ला फिरनी

  • ४० छोटा रसगुल्ले

विधि

  1. नौन स्टिक पैन में दूध गरम करें। चावल को थोड़े से पानी के साथ मोटा मोटा पीस कर दूध में पकाने लगें।
  2. इलाईची पावडर भी डाल दें। चावल पक जाने पर चीनी डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  3. चार मिट्टी के कसोरे लें और हर एक में 10 रसगुल्ले रखें। इनके ऊपर फिरनी डालें। बादाम पिस्तों से सजाकर फ्रिज में रखें।ठंडी-ठंडी रसगुल्ला फिरनी सर्व करें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1295
कार्बोहाइड्रेट 92.3
प्रोटीन 101.3
फैट 51.1
फाइबर 0.1