पीनट ऐण्ड पेयर बॉल्स्

New Update
पीनट ऐण्ड पेयर बॉल्स्
मुख्य सामग्री पीनट बटर, हरी नाश्पाती
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ३१-४० मिनट
खाना पकाने के समय ६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री पीनट ऐण्ड पेयर बॉल्स्

  • १ १/२(डेड़ कप पीनट बटर
  • १ हरी नाश्पाती
  • १-१/२ कप डार्क चॉकलेट बारीक कटा हुआ
  • डस्ट करने आईसिंग शुगर
  • स्वादानुसार सफेद चॉकलेट पिघला हुआ

विधि

  1. एक डबल बॉयलर पर डार्क चॉकलेट को पिघला लें। अब पेयर का उपरी और निचला हिस्सा निकाल दें और बचे हुये पेयर को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  2. अब अपने हाथों को थोड़े से आइसिंग शुगर से डस्ट कर लें और पीनट बटर को समान हिस्सों में बाँट लें। अब हर हिस्से में कुछ पेयर के टुकड़े डालें और एक बॉल का आकार दें।
  3. इन बनाये हुये बॉल्स् को एक प्लेट पर रखें और फ्रिज में सेट होने के लिये रख दें। फिर हर बॉल को पिघले हुये डार्क चॉकलेट से कोट करें और पेपर कुकी कप्स् में रख दें।
  4. इन बनाये हुये बॉल्स् को एक प्लेट पर रखें और फ्रिज में सेट होने के लिये रख दें। फिर हर बॉल को पिघले हुये डार्क चॉकलेट से कोट करें और पेपर कुकी कप्स् में रख दें।