पीच मिल्क शेक

हर बच्चे का मनपसन्द.

New Update
पीच मिल्क शेक
मुख्य सामग्री आड़ु, दूध
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय 11-15 मिनट
खाना पकाने के समय 0-5 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री पीच मिल्क शेक

  • ८-१० टिन आड़ु
  • १ कप दूध
  • २ कप वेनीला क्रीम
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज
  • स्वादानुसार चॉकलेट सौस

विधि

  1. टिन में से पीच छानकर ब्लेन्डर जार में डालें। ½ कप दूध डालकर ब्लेन्ड करें।
  2. अब वेनीला आईस क्रीम, बचा दूध और कुछ बर्फ के क्यूब डालकर एक बार फिर ब्लेन्ड करें।
  3. सर्विंग ग्लासों को अन्दर से चॉकलेट सॉस से सजाएँ फिर रेफ्रिजरेटर में जमने के लिए रखें। अब उनमें पीच मिल्क शेक डालें और ठंडा-ठंडा परोसें।