ऑवन रोस्टॅड टॉमेटो चटनी

ऑवन में भूने टमाटर, लहसून, अद्रक और हरा धनिये की अनोखी चटनी.

New Update
ऑवन रोस्टॅड टॉमेटो चटनी
मुख्य सामग्री टमाटर
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स अचार जाम चटनी
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मसालेदार
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री ऑवन रोस्टॅड टॉमेटो चटनी

  • ८ स्वास्थ्यवर्द्धक टमाटर चार हिस्सों में कटा हुआ

विधि

  1. ऑवन को 200° सेल्सियस तक गरम करें। एक बेकिंग डिश टमाटर, समुद्री नमक, ऑलिव ऑयल, लहसून और अद्रक में डालकर मिलाएँ।
  2. डिश को गरम ऑवन में रख कर बीस से पच्चिस मिनटों तक भूनें या जबतक मिश्रण सूखा हो जाए।
  3. ऑवन से बाहर निकालें और ठंडा होने दें। फिर मिश्रण को हरा धनिया और इमली के गुदे के साथ बारीक पीसें। अपनी पसन्द की रोटी या परांठे के साथ परोसें।