मसाला सोडा

मुम्बई की चौपाटी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली ड्रिंक

New Update
मसाला सोडा
मुख्य सामग्रीपीने का सोडा
क्यूज़ीनमुम्बई
कोर्सपेय
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठे और खट्टे
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री मसाला सोडा

  • ८०० मिलीलीटर पीने का सोडा

विधि

  1. एक जग में कोकम शरबत, सेंधा नमक, नींबु का रस और कुटी हुई काली मिर्च को अच्छी तरह मिलाएँ।
  2. अब सोडा डाल कर अच्छी तरह मिलाएँ और नमक और मिर्ची डालें।
  3. अब पिसी बर्फ और पुदीने के पत्तों को लंबे ग्लासों में डालें। फिर शरबत को इसके ऊपर डालें और तुरन्त परोसें।