लेमन सोडा विद मैन्गो आईस क्यूब्स

लॅमन सोडा में आम के आइस क्यूब्स डालकर परोसें

New Update
लेमन सोडा विद मैन्गो आईस क्यूब्स
मुख्य सामग्री नींबु, पीने का सोडा
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय ०-५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री लेमन सोडा विद मैन्गो आईस क्यूब्स

  • ४ नींबु
  • स्वादानुसार पीने का सोडा
  • ८ बड़े चम्मच शहद
  • ४ छोटे चम्मच चीनी
  • ताज़े पुदीने के पत्ते
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज़
  • मैन्गो आईसक्यूब्स बनाने के लिए
  • 250 ग्राम आम कटा हुआ
  • १/२ कप चीनी
  • २ छोटे चम्मच नींबु का रस
  • ताज़े पुदीने के पत्ते

विधि

  1. आईसक्यूब्स बनाने के लिए, आम, चीनी, नींबु का रस और पुदीने के पत्तों को एक ब्लेन्डर जार में डालकर बारीक पीस लें।
  2. फिर इस मिश्रण को आईस ट्रे में डालकर फ्रीज़र में सेट होने रख दें। हर नींबु के 8 टुकड़े काटकर सब बीज निकाल लें और उन्हे लम्बे ग्लासों में डालें।
  3. हर ग्लास में 1 छोटा चम्मच चीनी, 2 बड़े चम्मच शहद और 5-6 पुदीने के पत्ते डालें और उन्हें हल्का सा कुचल दें।
  4. फिर हर ग्लास में डालें 2 सादे आईसक्यूब्स, 2 -3 मैन्गो आईसक्यूब्स, वापिस 2 सादे आईसक्यूब्स। फिर सोडा डालकर ग्लासों को भर दें और तुरन्त परोसें।