लेमन कोरिऐंडर सूप विद स्वीट कोर्न

रेसटुरां स्टाईल का सूप, थोड़ा हटकर

New Update
लेमन कोरिऐंडर सूप विद स्वीट कोर्न
मुख्य सामग्री नींबू, धनिये के पत्ते
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स सूप
तैयारी का समय 11-15 मिनट
खाना पकाने के समय 11-15 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री लेमन कोरिऐंडर सूप विद स्वीट कोर्न

  • २ नींबू
  • १/४ कप धनिये के पत्ते कटा हुआ
  • १ कप क्रीम स्टाइल कोर्न/मकई
  • ४ १/२ कप वेजिटेबल स्टॉक
  • लेमन ग्रास रूट्स २ इन्च टुकड़ा
  • अदरक कटा हुआ १ इन्च टुकड़ा
  • ४-५ नींबु के पत्ते
  • स्वादानुसार नमक
  • ३ छोटे चम्मच कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • १ छोटा चम्मच विनेगर

विधि

  1. एक गहरे नौन स्टिक पैन मे 4 कप वेजिटेबल स्टौक गरम करें। लेमन ग्रास रूट काटकर डालें और साथ में डालें लेमन लीव्स और अदरक। फिर 3-4 मिनिट तक उबालें। हरा धनिया बारीक काट लें।
  2. स्टौक में से लेमन ग्रास रूट और अदरक निकाल लें और क्रीम स्टाइल स्वीट कोर्न डालकर मिला लें। नमक डालकर मिला लें। कोर्नस्टार्च को ½ कप वेजिटेबल स्टौक में अच्छी तरह से मिलाकर सूप में डालें और गाढ़ा होने तक पकाएँ।
  3. हरा धनिया और सिरका डालकर मिला लें। नींबु को निचोड़कर रस सूप में डालें और मिला लें। गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 392
कार्बोहाइड्रेट 12.9
प्रोटीन 63
फैट 6.9