केसरी श्रिखन्ड

इस मखमली श्रिखन्ड से तो भगवान तो बहुत ही प्रसन्न हो जायेंगे.

New Update
केसरी श्रिखन्ड
मुख्य सामग्री केसर, दही
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ८-१० घंटा
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री केसरी श्रिखन्ड

  • बड़ी चुटकी केसर
  • १ किलोग्राम दही
  • १/३(एक तिह कप शुगर सब्स्टि्टयूट सुकरोलोज़
  • २ बड़े चम्मच साधारण गरम दूध
  • १ चुटकी जयफल का पावडर
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच इलाइची का पावडर
  • ५-६ आलमंड/बादाम उबालकर, छीलकर स्लाइस किया हुआ
  • ८-१० पिस्ते उबालकर, छीलकर स्लाइस किया हुआ

विधि

  1. दही को मलमल के कपड़े में डालकर बाँधकर बाउल के ऊपर टाँगे और रेफ्रिज्रेटर में रखें ताकि अधिक पानी बह जाए। फिर दही का चक्का एक दूसरे बाउल में डालें।
  2. उसमें शुगर सबस्टिट्युट डालकर अच्छी तरह मिला लें। गुनगुना दूध में केसर घोल लें, ठंडा करके दही के मिश्रण में डालकर मिला लें।
  3. जायफल पावडर और इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और रेफ्रिज्रेटर में ठंडा होने रख दें। बदाम और पिस्तों से सजाकर ठंडा ठंडा परोसें।