काजू खोआ बेसन लड्डू

बेसन का लड्डू – अब एक नए अंदाज़ में

New Update
काजू खोआ बेसन लड्डू
मुख्य सामग्री काजू, खोवा / मावा
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स मिठाई
तैयारी का समय 6-10 मिनट
खाना पकाने के समय 26-30 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री काजू खोआ बेसन लड्डू

  • २५ काजू बड़ा-बड़ा कटा हुआ
  • १ कप खोवा / मावा घिसा हुआ
  • ४ कप मोटा बेसन का आटा
  • १/४ कप घी
  • १/२ कप पिसी हुई चीनी
  • १ छोटी चम्मच इलाइची का पावडर
  • ७ छोटे चम्मच शुगर सब्स्टि्टयूट सुकरोलोज़

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन को गरम करें और उसमें बेसन डालकर हल्का सुनहरा और महक आने तक लगातार चलाते हुए भूने। फिर डालें खोआ और लगातार चलाते हुए भूने, जब तक खोआ बेसन के साथ ब्लेन्ड न हो जाए।
  2. अब चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। फिर डालें इलाइची पावडर, काजू पावडर और अच्छी तरह मिलाएँ। फिर इस मिश्रन को एक बाउल में निकाल लें। थोड़ा ठंडा करके सुकरोलोज़ डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  3. फिर एक ही आकार के लड्डू बना लें और पूरी तरह ठंडा हो जाने पर स्टोर करें। इन लड्डूओं का सेवन ज़ल्दी कर लेना चाहिए क्योंकि इनमें खोआ होता है और ये ज़्यादा दिन तक ठीक नहीं रहते। फ्रिज में रखना ही सबसे उचित है।