फ्रेश ऍन्ड न्युट्रिशियस ज्यूस

हर दिन की शुरुआत करें इस पौष्टिक फल और सब्ज़ी के रस के साथ

New Update
फ्रेश ऍन्ड न्युट्रिशियस ज्यूस
मुख्य सामग्री सेब, गाजर
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय ०-५ मिनट
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री फ्रेश ऍन्ड न्युट्रिशियस ज्यूस

  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक सेब
  • ८-९ स्वास्थ्यवर्द्धक गाजर मोटे स्ट्रिप्स कटे हुए
  • १५-१८ संत्रे के फाँके
  • २-३ स्वास्थ्यवर्द्धक चुकन्दर छिलकर चार तुकडे किये हुए
  • १ इन्च अदरक
  • ८-१० ताज़े पुदीने के पत्ते

विधि

  1. सेब के चार तुकडे करें।
  2. ज्यूसर में गाजर, संत्रे, चुकन्दर, अद्रक, सेब और पुदिने के पत्ते डालकर उनका रस निकालें और एक जार में डालें।
  3. इस ज्यूस को 8 शॉट ग्लासों में डालकर परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 598
कार्बोहाइड्रेट 131.4
प्रोटीन 11.1
फैट 2.8