कोकोनट फ्रिट्टर्स

पके चावल, चीनी, कोकोनट मिल्क पावडर और सुवासकारी पदार्थ से बने मीठे भजिये.

New Update
कोकोनट फ्रिट्टर्स
मुख्य सामग्री नारियल का दूध, पके हुए चावल
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री कोकोनट फ्रिट्टर्स

  • २ बड़े चम्मच नारियल का दूध पावडर
  • २ कप पके हुए चावल
  • ३ बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी

विधि

  1. मिक्सर जार में पके चावल, पीसी चीनी, कोकोनट मिल्क पावडर, दालचीनी पावडर, कोको पावडर, कॉर्नफ्लावर और नींबू का रस डालकर दरदा पीसें। इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें।
  2. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें। मिश्रण के समान हिस्से बनाएँ और उनके लम्बे रोल्स बनाएँ। इन रोल को पैन में रखें, और बार बार पलटते हुए पकाएँ जबतक वे हर तरफ से समान सुनहरे हो जाए।
  3. सर्विंग प्लेट पर रखें, उनपर आयसिंग शुगर और डेसिकेटड कोकोनट छिडकें और परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1036
कार्बोहाइड्रेट 128.6
प्रोटीन 15.9
फैट 50.9
फाइबर Iron- 35.5mg