कोकोनट रायस फ्रिटर्स

चावल और नारियल से बना मीठा नाश्ता.

New Update
मुख्य सामग्री डेसिकेटेट कोकोनट/ सूखे नारियल का बूरा , पके हुए चावल
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री कोकोनट रायस फ्रिटर्स

  • १/३(एक तिह कप डेसिकेटेट कोकोनट/ सूखे नारियल का बूरा
  • कप पके हुए चावल
  • ३ बड़े चम्मच चीनी
  • १/२(आधा) कप नारियल का दूध
  • १/२(आधा) कप डार्क चॉकलेट कटा हुआ
  • तल ने के लिए ऑइल
  • छिड़कने के लिये आईसिंग शुगर

विधि

  1. एक बाउल में डेस्सिकेटड कोकोनट, पका चावल, चीनी और नारियल का दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  2. मिश्रण के समान हिस्से बनाएँ। हर हिस्से में चम्मच भर चॉकोलेट भरें और उनके गोले बनाएँ।
  3. एक कढाई में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें, उसमें यह फ्रिटर्स डालकर सुनहरा होने तक तलें। तेल में से निकालकर एब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें। उनपर आयसिंग शुगर छिडकें और गरमागरम परोसें।