चौकलेट आलमंड बार

गिफ्ट करें या अपने लिए बनायें.

New Update
चौकलेट आलमंड बार
मुख्य सामग्री डार्क चॉकलेट, आलमंड/बादाम
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ३१-४० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री चौकलेट आलमंड बार

  • १५० ग्राम डार्क चॉकलेट घिसा हुआ
  • १०० ग्राम आलमंड/बादाम
  • १०० ग्राम अरारूट बिस्किट
  • ७५ ग्राम मक्खन
  • २०० ग्राम कन्डेंस्ड मिल्क
  • ५० ग्राम अखरोट कटा हुआ
  • ५० ग्राम खुबानी

विधि

  1. मिक्सर में बिस्किट को कूट लें और एक बाउल में रखें। बादाम को मोटा मोटा काट लें।
  2. नौन स्टिक पैन में मक्खन को गरम करें। साथ में डालें चौकलेट और चम्मच चलाते हुए दोनों को पिघलने दें।
  3. फिर डालें कंडेंस्ड मिल्क और अच्छी तरह से मिला लें। साथ में डालें बादाम और अख़रोट और मिला लें। पैन को आँच से हटा लें।
  4. ऍपरिकौट को मोटा मोटा काटकर इसमें डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  5. छोटे छोटे रैक्टैंग्युलर सिलिकोन मोल्ड में डालें और ऊपर से एक समान कर के फ्रिज में सेट होने रख दें।
  6. पूरा सेट होने पर स्लाइस काटें और चौकलेट आलमंड बार सर्व करें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 891.25
कार्बोहाइड्रेट 57.62
प्रोटीन 15.37
फैट 58.22
फाइबर 3.71