चीकू वॉलनट आय्स क्रीम

इस आय्सक्रीम का स्वाद आपके मुँह में काफी देर तक रहेगा

New Update
चीकू वॉलनट आय्स क्रीम
मुख्य सामग्री अखरोट, चीकू पल्प
क्यूज़ीन अन्य
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय ४-५ घंटा
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री चीकू वॉलनट आय्स क्रीम

  • १/२(आधा) कप अखरोट
  • १ कप चीकू पल्प
  • १ कप दूध
  • १ कप ताज़ी क्रीम
  • १ कप मिल्क पावडर
  • १/२(आधा) कप पिसी हुई चीनी

विधि

  1. एक गहरे नॉन स्टिक पैन में दूध, ताज़ी क्रीम, मिल्क पावडर और पीसी चीनी डालकर मिलाएँ और उबलने दें।
  2. आँच पर से उतारें और समान तापमान तक ठंडा होने दें।
  3. चीकू पल्प और कुटे अखरोट डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। इस मिश्रण को सिलिकॉन कन्टेय्नर में डालें, ढक दें और फ्रिझ़र में रख कर पूरी तरह जमने दें।
  4. अब आय्स क्रीम को स्लाइस करके सर्विंग प्लेटों पर रख कर तुरन्त परोसें।