अनार की बर्फी

इन सुन्दर बर्फी बनाने के लिये अनार का रस पकाएँ मेवों और खोआ के साथ

New Update
अनार की बर्फी
मुख्य सामग्री अनार, कैस्टर शुगर / बारीक चीनी
क्यूज़ीन अन्य
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ०-५ मिनट
खाना पकाने के समय २-२.३० घंटा
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री अनार की बर्फी

  • २ कप अनार
  • १ कप कैस्टर शुगर / बारीक चीनी
  • १/२ कप + ल घी
  • १ कप रवा/सूजी
  • ३-४ बड़ा चमचा बड़े चम्मच दरदरा कटे काजू, पीस्ते और बदाम पीस्ते और बदाम
  • २ बड़ा चमचा किशमिश
  • १ छोटा चम्मच इलाइची का पावडर
  • १ कप खोवा / मावा

विधि

  1. एक ऍल्युमिनियम ट्रे पर थोडी घी लगाएँ। चाशनी बनाने के लिये एक नॉन स्टिक पैन में अनार का रस गरम करें, उसमें कॅस्टर शुगार डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और पकाएँ जबतक मिश्रण गाढा हो जाए।
  2. एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में घी गरम करें, उसमें सूजी डालकर मध्यम आँच पर 8-10 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें।
  3. फिर काजू, पीस्ते, बदाम, किशमिश और छोटी इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। अब चाशनी डालकर 5-6 मिनट तक पकाएँ।
  4. खोआ डालकर आँच बुझा दें और अच्छी तरह मिलाएँ। इस मिश्रण को ऍल्युमिनियम ट्रे पर डालें और समान फैलाकर ठंडा होने दें।
  5. जब पूरी तरह ठंडा हो जाए तब चोकौन तुकडे काटकर सर्विंग प्लेट पर रखें और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 3093
कार्बोहाइड्रेट 334.1
प्रोटीन 64.7
फैट 166.5